न्यूज डेस्क :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक 5.30 बजे वे पीएम मोदी से मिलने वाले थे। खबर यह भी है कि पीएम से मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे।
हालांकि, इस मुलाकात के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। फिर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी यूपी की स्थितियों पर चर्चा करेंगे, क्योंकि बुलंदशहर की घटना के बाद योगी सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। इसलिए संभव है कि पीएम बुलंदशहर की घटना पर चर्चा कर सकते हैं।
हालांकि, इस घटना में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के परिवार को यूपी सरकार ने हर संभव मदद देने आश्वासन दिया है। इसके अलावा इस मुलाकात में राज्य की राजनीतिक गतिविधियों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। खासकर पूर्वांचल को लेकर बातें हो सकती हैं। इस मुलाकात के पीछे की सच्चाई तो बैठक के बाद ही सामने आ सकती है। बता दें कि कई राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी भी स्टार प्रचारकों की सूची में आते हैं। पिछले कुछ दिनों से व्यस्तता भी ज्यादा देखने को मिली है।