न्यूज डेस्क:
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में रविवार को तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया। इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। ये वे आतंकी थे जिसने शनिवार को पुलिस जवान सलीम की हत्या कर दी थी। सुरक्षाबलों और आतंकियां के बीच मुठभेड़ सलीम की मौत के घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर हुआ।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद ने टिव्टर के जरिए बताया कि मुठभेड़ स्थल से अभी तक तीन हथियारों के साथ तीन शव बरामद किए गए हैं। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के खुदवानी इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिसमें तीन आतंकवादी ढेर हो गए हैं। मारे गए आतंकवादी किस समूह के हैं इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में अपने घर छुट्टी पर आए एक पुलिसकर्मी को अगवा कर उसकी हत्या कर दी। सुरक्षाबलों के मुताबिक ऑटोमेटिक हथियारों से लैस तीन से चार आतंकी कुलगाम के मुतलहामा गांव में आए थे। आतंकियों ने अब्दुल गनी शाह के मकान की निशानदेही की और भीतर दाखिल हो गए। बताया जाता है कि आतंकियों ने अब्दुल गनी व उसके परिवार के सभी सदस्यों को एक जगह जमा किया और फिर उसके पुत्र मोहम्मद सलीम शाह को अपने साथ चलने को कहा। सलीम शाह राज्य पुलिस में कांस्टेबल था। वह कुछ समय पहले ही एसपीओ से बतौर कांस्टेबल नियमित हुआ था।
(इनपुट एजेंसी से)