न्यूज डेस्क :
अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा कई ऐसे लोगों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है, जिनका राजनीति से भले ही कोई सरोकार नहीं रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके कार्यों को भाजपा नीत केंद्र सरकार के मुखिया को खुश करने की नीयत से जुड़ा जरूर माना गया है। यही वजह है कि भाजपा सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक हर राज्यों में पार्टी कुछ ऐसे उम्मीदवारों को उतारने के मूड में नजर आ रही है, जो जनता और मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींच सकें।
माना जा रहा है कि फिल्म उद्योग से जुड़े कुछ लोगों की हामी भी पार्टी नेतृत्व को मिल गई है। जानकारी के मुताबिक फिल्म स्टार अक्षय कुमार को पार्टी पंजाब की गुरुदासपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारने के बारे में सोच रही है। इस सीट से पहले पार्टी के दिवंगत नेता व फिल्म स्टार विनोद खन्ना विजयी होते रहे, लेकिन पिछले साल उनके निधन के बाद उपचुनाव में पार्टी को यह सीट गंवानी पड़ी। इसी तरह नाना पाटेकर को भी महाराष्ट्र में किसी सीट से पार्टी चुनाव लड़ाने का प्रयास कर सकती है। अभिनेता अनुपम खेर, जो अक्सर किसी न किसी सार्वजनिक मंच से नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार और भाजपा का गुणगान करते नजर आते हैं, को दिल्ली में किसी सीट से पार्टी मैदान में उतार सकती है। बता दें कि अभिनेत्री-सांसद पत्नी किरण खेर के कारण भी अनुपम खेर भाजपा के काफी करीब हैं और वे विभिन्न मुद्दों पर मोदी सरकार व भाजपा का समर्थन करते रहे हैं। उनकी पत्नी किरण खेर भाजपा से लोकसभा की सदस्य भी हैं।
बता दें कि अक्षय कुमार की भाजपा व मोदी सरकार से नजदीकी बढ़ी है। उनकी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ और ‘पैडमैन’ को सरकार से भी सराहना मिली है, क्योंकि किसी न किसी तौर पर ये दोनों फिल्में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान एवं नारी सशक्तिकरण की वकालत करती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। फिलहाल अक्षय कुमार केंद्र सरकार के लिए स्वच्छता अभियान के विज्ञापन में भी काम कर रहे हैं, जो खासा लोकप्रिय हुआ है।