न्यूज डेस्क:
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर फर्जी आजकल ‘स्वच्छता अभियान’, यानी लॉक किए गए और बॉट अकाउंट्स (यानी रोबो अकाउंट्स) को हटाने के मुहिम में जुटा है। हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी घोषणा बुधवार को ही कर दी गई थी, लेकिन इसका असर अब जाकर देखने को मिल रहा है। तभी तो ट्विटर अधिकारी विजया गड्डे ने पहले ही अपने ब्लॉग पोस्ट में लिख दिया था, ‘इस ‘स्वच्छता अभियान’ से ट्विटर पर कई लोगों के फॉलोवर्स की संख्या कम हो सकती है। हम समझ सकते हैं यह कुछ लोगों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है, लेकिन हम सत्यता और पारदर्शिता में यकीन रखते हैं, ताकि ट्विटर सार्वजनिक संवाद के लिए विश्वसनीय माध्यम बन सके।’
विजया गड्डे की बात अब सच साबित हो रही है, क्योंकि आम लोग ही नहीं, बल्कि कई नामचीन हस्तियों के फॉलोवर्स की संख्या रातोंरात कम हो गई है। अपने सोशल मीडिया फॉलोवर्स को लेकर बेहद संजीदा अमिताभ बच्चन भले ही आजकल बेटे अभिषेक बच्चन के साथ रूस में फुटबॉल वर्ल्ड कप का लुत्फ उठा रहे हैं, लेकिन माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उन्हें भी जोरदार झटका लगा है, क्योंकि महज एक दिन में उनके चार लाख 24 हजार फॉलोवर्स कम हो गए हैं। उनके अलावा यह ‘सदमा’ बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों के साथ-साथ राजनीति, खेल जगत की हस्तियों को भी लगा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर ने भारी चोट पहुंचाई है, क्योंकि इनके भी करीब तीन लाख फॉलोवर्स कम हो गए हैं। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय पॉप सिंगर केटी पेरी के तो 28 लाख फॉलोवर्स घट गए हैं।
बॉलीवुड की बात करें तो ‘किंग खान’ के नाम से मशहूर शाहरुख खान, ‘मि. परफेक्शनिस्ट’ के तौर पर पहचाने जाने वाले आमिर खान और ‘दबंग’ स्टार सलमान खान के भी करीब तीन लाख ट्विटर फॉलोवर्स घट गए हैं। इस फेहरिस्त में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार का भी नाम शामिल है। शाहरुख खान को 362,141 फॉलोवर्स, सलमान खान को 340,884 फॉलोवर्स और आमिर खान को 316,900 फॉलोवर्स का नुकसान हुआ है, तो वहीं प्रियंका चोपड़ा को 354,830 और दीपिका पादुकोण को 288,298 फॉलोवर्स का नुकसान हुआ है।