न्यूज डेस्क :
वर्तमान मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार ने पूरे देश को गुमराह किया है। कांग्रेस का कहना है कि 2008 में इस लड़ाकू विमान के संदर्भ में भारत और फ्रांस के बीच हुए समझौते में ऐसा कोई प्रावधान नहीं था जिस वजह से इस सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया जा सकता।
पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने संसद भवन में संवादाताओं से कहा कि समझौते पर गोपनीयता संबंधी प्रावधान का सरकार का दावा ‘पूरी तरह गलत’ है। उन्होंने कहा कि सरकार को प्रत्येक विमान की कीमत का खुलासा करना होगा। एंटनी ने कहा कि सरकार विमान की कीमत बताने से इनकार नहीं कर सकती क्योंकि इस सौदे की कैग और संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) द्वारा समीक्षा की जाएगी।
बता दें कि विधानसभा, विधानपरिषद् और संसद के सदस्यों के पास कुछ विशेष अधिकार होते हैं जिससे वे अपने कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से पूर्ण कर सकें। अगर कोई सदस्य इन अधिकारों का हनन करते हैं तो उसके खिलाफ स्पीकर को लिखित रूप में एक नोटिस दिया जाता है, इस शिकायत को विशेषाधिकार हनन नोटिस कहते हैं। विशेषाधिकार हनन नोटिस सदन का कोई भी सदस्य, किसी भी अन्य सदस्य के खिलाफ ला सकता है। अगर कोई इन अधिकारों का हनन करता है तो संसद के नियमों के अनुसार उसे दोषी माना जाता है और उस सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि संसद को यह बताना सरकार का कर्तव्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विमान की कीमत के मुद्दे पर राष्ट्र को ‘गुमराह’ क्यों किया। शर्मा ने कहा, ‘‘फ्रांस की सरकार को राफेल विमान की कीमत बताए जाने में कोई आपत्ति नहीं है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने राहुल गांधी को इस बात से अवगत कराया था। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने इस मुद्दे पर संसद को गुमराह किया और यह विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है।
(इनपुट एजेंसी से)