इंटरनेशनल न्यूज :
आम जनता के भारी विरोध-प्रदर्शन और आगजनी की घटनाओं के बाद आखिरकार फ्रांस की सरकार को अपने घुटने टेकने ही पड़े। सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर से टैक्स हटाने का ऐलान कर दिया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार मंगलवार को फ्रांसीसी सरकार ने तेल पर बढ़ाए टैक्स को हटाने का ऐलान कर दिया।
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि से परेशान जनता ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। बीते शनिवार को प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन हिंसक हो गया था। इसके बाद सरकार आपातकाल लगाने पर विचार करने लगी थी, लेकिन आखिरकार सरकार को प्रदर्शनकारियों के आगे झुकना पड़ा और तेल पर से टैक्स को हटाने का फैसला कर लिया। बता दें कि फ्रांस के प्रधानमंत्री एडुआर्डो फिलिप्पे मंगलवार को ही प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करने वाले थे, लेकिन प्रदर्शनकारी इसके लिए तैयार नहीं हुए, तो ऐसे में सरकार को टैक्स हटाने का ही फैसला लेना पड़ा।
ज्ञात हो कि फ्रांस के अंदर नवंबर के शुरुआत से ही पेट्रोल-डीजल पर बढ़े टैक्स का विरोध हो रहा था, लेकिन बीते शनिवार को यह हिंसक हो गया। फ्रांस के इतिहास में इस प्रदर्शन को अब तक सबसे बड़ा और भयानक प्रदर्शन कहा जाने लगा। करीब एक लाख 36 हजार लोग इस प्रदर्शन में शामिल थे। शनिवार को तो हालात ऐसे खराब हो गए कि सरकार को आपातकाल पर विचार करना पड़ गया। हिंसक घटनाओं में 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने, तो वहीं 300 से ज्यादा लोगों के गिरफ्तार होने की खबर थी।
बता दें कि फ्रांस में कारों में इस्तेमाल होने वाला सबसे प्रमुख ईंधन डीजल है। पिछले 12 महीनों में डीजल की कीमत में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। राष्ट्रपति मैक्रों सरकार ने इस साल प्रति लीटर डीजल पर 7.6 फीसदी हाइड्रोकार्बन टैक्स लगा दिया था।