न्यूज डेस्क:
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देश में ही एकजुटता नहीं है। ऊपर से अब पाकिस्तानी आतंकी मसूद अज़हर भी भारत के आंतरिक मामलों में कूद गया है। जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर ने 9 मिनट का एक ऑडियो जारी किया है। इसमें वो भारत को रामलला की जन्मभूमी अयोध्या में उनका ही मंदिर न बनवाने के लिए धमका रहा है। ऑडियो में वो यह कह रहा है कि अगर भारत बाबरी मस्जिद की जगह पर राम मंदिर बनाता है, तो दिल्ली से काबुल तक मुसलमान लड़के बदला लेने को तैयार हैं। हम लोग पूरी तरह से तबाही फैलाने के लिए तैयार हैं।
आतंकी मसूद अज़हर के बारे में बता दें कि साल 2016 में पंजाब के पठानकोट में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसका मास्टरमाइंड मसूद अज़हर ही था। इसके अलावा भी वो लगातार भारत के ख़िलाफ़ आतंकी साज़िश रचता रहता है। अज़हर ऑडियो में कह रहा कि हमारी बाबरी मस्जिद को गिराकर वहां अस्थाई मंदिर बनाया गया है, वहां हिंदू लोग त्रिशूल के साथ इकट्ठे हो रहे हैं। मुसलमान लोगों को डराया जा रहा है, एक बार फिर हमें बाबरी मस्जिद बुला रही है। उसने दावा किया कि काबुल और जलालाबाद में भारतीय संस्थानों को निशाना बनाया गया था।
ऑडियो में जैश सरगना बोल रहा है कि हम बाबरी मस्जिद पर नजर बनाए बैठे हैं, तुम सरकारी खर्च करने का माद्दा रखते हो तो हम जान खर्च करने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं इस ऑडियो में अज़हर ने करतारपुर कॉरिडोर पर भी टिप्पणी की। वह खुद अपनी सरकार पर भारतीय मंत्रियों को बुलाने पर नाराज़ हो रहा था। इसके अलावा उसने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ भी जहर उगला। उसने कहा कि ये सब मोदी चुनाव के लिए कर रहा है।
पाकिस्तान में बैठ कर भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने के बजाए मसूद अज़हर को अपने देश की चिंता करनी चाहिए। लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस तरह भारत ने आतंकियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई और सख्ती भरी भाषा का प्रयोग किया गया है, उससे वो बौखलाए हुए हैं। यही कारण है कि उनकी बौखलाहट इस तरह से सामने आ रही है।