न्यूज डेस्क :
फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि अमरीकी सरकार ने 29 साल की एक रूसी महिला को रूसी सरकार के एजेंट के तौर पर राजनीतिक समूहों में घुसपैठ की साजिश रचने के आरोप में अभियुक्त बना लिया।
अमरीकी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार मारिया बूटीना नाम की इस महिला ने रिपब्लिकन पार्टी के साथ करीबी रिश्ते बना लिए थे और वह गन राइट्स की वकालत कर रही थीं। बताया गया है कि मरिया बूटीना कथित तौर पर रूसी सरकार के उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर काम कर रही थीं। मारिया वॉशिंगटन में रहती हैं और उन्हें रविवार को गिरफ्तार किया गया था। डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक बुधवार को उनके मामले पर सुनवाई होगी और तब तक वह जेल में रहेंगी। एफबीआई के स्पेशल एजेंट केविन हेल्सन ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि मारिया को ‘रूसी संघ के हितों को बढ़ाने के लिए अमरीकी राजनीति में प्रभाव रखने वाले अमरीकियों से निजी संबंधों को इस्तेमाल’ करने के निर्देश दिए गए थे। अभियोजकों का कहना है कि मारिया ने अपनी गतिविधियों की जानकारी अमरीकी सरकार को नहीं दी थी, जबकि ’फॉरेन एजेंट रजिस्ट्रेशन एक्ट’ के तहत ऐसा करना जरूरी है।