न्यूज डेस्क:
मंगलवार को सेंसेक्स ने एक बार फिर से 36000 के स्तर को पार किया है जो 31 जनवरी के बाद सबसे ऊपरी स्तर है, निफ्टी की बात करें तो वह भी 10900 के करीब कारोबार कर रहा है ।देश की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस के जून तिमाही नतीजों से पहले आज शेयर बाजार में खरीदारी देखी जा रही है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 5 महीने की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है।शुरुआती कारोबार में बाजार में लगभग सभी सेक्टर इंडेक्स में मजबूती देखी जा रही है, सबसे ज्यादा बढ़त पीएसयू बैंक, रियल्टी और आईटी इंडेक्स में देखने को मिल रही है। आज देश की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस के जून तिमाही नतीजे घोषित होने हैं और टीसीएस के नतीजों से पहले पूरे आईटी इंडेक्स को सहारा मिल रहा है।
फिलहाल सेंसेक्स 131.19 प्वाइंट की बढ़त के साथ 36065.91 और निफ्टी 33.75 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10886.65 पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती ट्रेड में सेंसेक्स ने 36095.80 और निफ्टी ने 10902.75 का ऊपरी स्तर छुआ है।आईटी, रीयल्टी और पूंजीगत उत्पाद क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तेजी तथा प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 36,000 अंक के स्तर के पार चला गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 203.87 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,138.59 अंक पर पहुंच गया। पिछले दो कारोबारी सत्र में सेसेंक्स 360.17 अंक चढ़ा था। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार लिवाली के बीच टीसीएस और इंडसइंड बैंक के तिमाही नतीजों से पहले निवेशकों के सौदे बढ़ाने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई। अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, कल घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 740.39 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदी की जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 569.91 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।
(इनपुट एजेंसी से)