बिजनेस डेस्क:
शाओमी ने गुरुवार 22 नवंबर को भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 6प्रो लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को रेडमी नोट 5प्रो की सफलता के बाद पेश किया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर जोड़े हैं।
रेडमी नोट 6प्रो आज नई दिल्ली में हुए एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन की बिक्री 13,999 रुपये कीमत के साथ शुरू की जाएगी। हालांकि, रेडमी नोट सीरीज में आए अब तक के सभी फोन सफलता के पैमाने पर खरे उतरे हैं। कंपनी को इस फोन से भी काफी उम्मीदें हैं। रेडमी नोट 6प्रो को कंपनी ने अपनी सीरीज के पहले सभी फोनों से अपग्रेडेड बनाया है। इसके 4 जीबी/64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसके 6 जीबी/64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।
रेडमी नोट 6प्रो स्मार्टफोन को आप चार कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू, रेड और रोज गोल्ड के साथ अपना बना सकते हैं। यह स्मार्टफोन 23 नवंबर यानी कल दोपहर 12 बजे से मिलना शुरू होगा। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम और एमआई हॉम स्टोर्स से खरीद सकते हैं। यह फोन भी शाओमी की ‘ब्लैक फ्राइडे सेल’ का हिस्सा होगा। सिर्फ इस सेल के दौरान इस फोन को खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। 23 नवंबर की दोपहर 12 बजे एक सर्प्राइज सेल की तारीख की भी घोषणा की जाएगी।
स्पेसिफिकेशंस
शाओमी के इस स्मार्टफोन में 19ः9 ऐस्पेक्ट रेश्यो वाली 6.26 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4जीबी रैम दी गई है।
इसकी इंटरनल मेमोरी 64 जीबी की है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। साथ ही इसमें 509 जीपीयू दिया गया है।
बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरे सेटअप दिया गया है। इनमें से एक 12 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है, जो डुअल पिक्सल है। सेल्फी ब्यूटिफिकेशन के लिए इसमें एआई फीचर्स दिए गए हैं। इसकी बैटरी 4,000 एमएएच की है और कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करके इसे 2 दिन तक चलाया जा सकता है।