न्यूज डेस्क :
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में तकरार खत्म ही नहीं हो रही है। सीट बंटवारे से नाराज चल रहे एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अब कविता पाठ करने लगे हैं। भाजपा अध्यक्ष से मिलने की चाह रखने वाले कुशवाहा को जब उनसे नहीं मिलने दिया गया, तो रामधारी सिंह दिनकर की कविता के द्वारा उन्होंने शाह पर निशाना साधा। कुशवाहा ने कहा कि ‘नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।’ कुशवाहा ने कहा कि मुझे क्यों नहीं मिलने का टाइम दिया गया, इस बारे में अमित शाह को बताना चाहिए। मैं इस मामले पर कुछ नहीं कहूंगा।
ज्ञात हो कि नाराज रालोसपा प्रमुख अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांग चुके हैं, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया। इस बारे में विधानसभा चुनावों में व्यस्तता का हवाला देते हुए अब तक शाह ने उन्हें समय नहीं दिया है। वहीं कुशवाहा की नाराजगी से जुड़े सवाल पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा थोड़े नाराज भी हैं, थोड़े मतभेद भी हैं, जिन्हें हम दूर कर लेंगे। बिहार में एनडीए पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगी।
बता दें कि दरअसल, 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा बिहार की 40 सीटों में से 30 पर लड़ी थी और उसे 22 सीटों पर जीत मिली थी। एलजेपी और आरएलएसपी ने क्रमशः सात और तीन सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे थे और क्रमशः छह और तीनें सीटों पर इन्हें जीत मिली थी।